छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: कवर्धा मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर भाजपा सांसद-विधायक 24 को करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव…

कवर्धा मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर 24 नवम्बर भाजपा के सांसद-विधायक 24 नवंबर को मुख्यमंत्री निवास के समक्ष धरना देंगे। भाजपा कवर्धा मामले के न्यायिक जांच को लेकर लंबे समय से मांग कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कवर्धा के मामले को लेकर प्रदेश में जन आक्रोश है इस मसले पर प्रदेश सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है मामले की न्यायिक जांच को लेकर हमारा विरोध हमेशा जारी रहेगा।

जब तक जांच की घोषणा प्रदेश सरकार नहीं कर देती लोकतंत्र में हर किसी को अपने बात कहने का अधिकार है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाते हुए अलोकतांत्रिक कार्यवाही करते हुए इस मामले में लगातार परदा डालने की कोशिश कर रही है।

पूरे मामले की स्पष्ट जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जायेगा।

Back to top button
close