मध्य छत्तीसगढ़ में कई जगह तेज बारिश… राजधानी में सिर्फ एक रात में 33 मिमी पानी बरस गया… पिछले 10 साल के पूरे नवंबर महीने में नहीं गिरा…

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी की वजह से रविवार-सोमवार की दरिमयानी रात राजधानी रायपुर में जमकर बारिश हुई। कुछ ही घंटों में करीब 33 मिमी पानी गिर गया। माना एयरपोर्ट में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार केवल रविवार-सोमवार की दरमियानी रात जितनी बारिश हो गई, पिछले एक दशक में पूरे नवंबर महीने में कभी नहीं हुई, क्योंकि 2012 में नवंबर महीने में अधिकतम बारिश हुई थी, जो 23.2 मिमी ही थी। राजधानी ही नहीं, मध्य छत्तीसगढ़ में ज्यादातर जगह पिछली रात अच्छी बारिश हुई।
इससे कई छोटे नाले सुबह तक पुल के ऊपर बहते रहे। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर पूरी तरह खत्म हुआ नहीं कि खाड़ी के दक्षिण-पूर्व हिस्से में फिर एक नया चक्रवात घूमने लगा है। आगे बढ़ते हुए यह अगले कुछ दिनों में दक्षिण भारत के तमिलनाडू तट तक पहुंचेगा। इस चक्रवात से तमिलनाडू तक अभी एक द्रोणिका बनी हुई है। इसी वजह से बंगाल की खाड़ी से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। रविवार की रात हवा में अचानक नमी बढ़ने की वजह से मध्य छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश हुई।
रायपुर में 32.7 मिमी पानी गिर गया। कुछ ही घंटों में हुई इतनी ज्यादा बारिश के कारण राजधानी के आसपास के नाले उफान पर आ गए। भाठागांव के नजदीक खुड़मुड़ा नाला के ऊपर पानी बहने लगा। माना एयरपोर्ट और दुर्ग में 70-70 मिमी तक पानी गिर गया। लाभांडी में 50, छुरा में 40, मैनपुर में 30, धमधा, अभनपुर, पाटन और मगरलोड में 20-20 मिमी बारिश हुई। मध्य छत्तीसगढ़ के अलावा राज्य में बिलासपुर और जगदलपुर में भी हल्की बारिश हुई।
पिछली बारिश से फसल नुकसान की रिपोर्ट कलेक्टरों ने नहीं दी
प्रदेश में रविवार रात को हुई बारिश ने रबी फसलों के नुकसान का दायरा बढ़ा दिया है। पिछले हफ्ते बेमौसम वर्षा को लेकर सरकार ने राजस्व विभाग के मार्फत कलेक्टरों से हानि की रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन रिमाइंडर के बावजूद अब तक किसी भी जिले से फसलों के नुकसान की जानकारी नहीं आई है। कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने बेमौसम बारिश से नुकसान के आंकलन की बात कही थी। विशेषज्ञों के अनुसार कल रात बेमौसम हुई बारिश को खंड वर्षा भी कहा जा रहा है। इससे कुछ जिलों में रबी की फसलों को नुकसान और खरीफ को फायदा होगा।
मुआवजे का यह रेट
सिंचित इलाके में प्रति एकड़ 13500 रुपए
असिंचित क्षेत्र में प्रति एकड़ 6800 रुपए
राजधानी में दिनभर घने बादल इससे दिन का पारा काफी कम
रात में हुई बारिश के बाद राजधानी सहित राज्यभर में सोमवार को दिनभर आसमान में घने बादल रहे। इस वजह से दिन का तापमान सभी जगह काफी कम रहा। सुबह का न्यूनतम तापमान नमी और बारिश के कारण ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार रायपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है। बिलासपुर, अंबिकापुर, पेंड्रारोड और जगदलपुर, दुर्ग में भी दिन का तापमान 26 से 30 डिग्री के बीच रहा। सभी जगह पारा सामान्य या उससे कम रहा। रात का तापमान सभी जगह 16 से 22 डिग्री के बीच रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से तीन से दस डिग्री तक अधिक रहा।
एक-दो जगह हल्की बारिश के आसार
लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार मंगलवार को राज्य में एक-दो जगह हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम थोड़ा शुष्क रहेगा। रायपुर में हल्के बादल रहहने की संभावना है। रायपुर में दिन का तापमान 30 और रात में पारा 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।