छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राजधनी के 8 कैफे में निगम ने जड़ा ताला… जानिए क्या है वजह…

राजधानी के 8 कैफे में निगम की टीम ने ताला जड़ दिया । वीआईपी रोड क्षेत्र में फुण्डहर चौक के किनारे स्थित कैफे पर जोरदार कर्रवाही हुई। निगम की टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान स्थल पर 8 दुकानदारों द्वारा दुकान का अवैध व्यवसायिक उपयोग किये जाने पर ताला जड़ा गया। इस दौरान तेलीबांधा पुलिस थाना बल भी उपस्थित था। कार्रवाई करते हुए दिया कैफे, एलएसडी कैफे, मोगली कैफे, मनोज कैफे, वे प्लस कैफे, द चाईज, मिनिस्ट्री कैफे, रमेश पान पैलेस को सील बंद किया गया है। इसके अलावा वीआईपी रोड स्थित होटल ग्रैंड परम्परा में गन्दगी होने की शिकायत लगातार आ रही थी, जिसे सही पाए जाने पर सम्बंधित होटल संचालक पर 5000 रूपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी दी गई है।

Back to top button