छत्तीसगढ़यूथवायरल

तैयार रहे युवा… रायपुर में इस तारीख सेे होगी वायु सेना की भर्ती रैली

रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं को वायु सेना में अपना कैरियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल द्वारा जिला प्रशासन रायपुर के सहयोग से आगामी 30 अगस्त से 05 सितम्बर तक रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज में वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल के विंग कमांडर मो. इमरान खान और कलेक्टर ओ.पी.चौधरी ने वायु सेना भर्ती रैली के संबंध में बुधवार को यहां जिला कलेक्टोरेट पत्रकारों से चर्चा करते हुए इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी। भर्ती रैली के सुचारू संचालन के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दीपक सोनी को नोडल अधिकारी तथा उप संचालक रोजगार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल के विंग कमांडर मो. इमरान खान ने बताया कि इस भर्ती रैली में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के पुरूष युवा भाग ले सकते है। रैली में शामिल होने के लिए पहले से आवेदन करने की आवश्यकता नही है। रैली तिथि को ही युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ उपस्थित होकर भर्ती में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भर्ती रैली में आने वाले युवाओं के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन रायपुर द्वारा मार्गदर्शन केन्द्र, सिटी बस, नि:शुल्क आवास एवं रियायती दर पर दाल-भात केंद्र की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है जो काफी सराहनीय है।


विंग कमांडर ने मो.इमरान खान ने बताया कि 31 अगस्त को 14 जिलों जिसमें दंतेवाड़ा, बस्तर, दुर्ग, रायगढ़, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद, कांकेर, बीजापुर, सुकमा, कोण्डागांव, नारायणपुर, गरियाबंद एवं बालौद तथा 3 सितम्बर को 13 जिलों रायपुर, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासुपर, जांजगीर-चांपा, जषपुर, कर्वधा, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, सरगुजा एवं सूरजपुर के युवाओं के लिये भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। भर्ती रैली के दिन ही युवाओं को सुबह 5 बजे से 9 बजे तक टोकन प्रदान किया जायेगा।
भर्ती रैली में भारतीय वायु सेना (सुरक्षा) के पदों पर भर्ती संबंधी कार्यवाही की जायेगी। इस पद हेतु आवेदकों की जन्मतिथि 14 जुलाई 1998 से 26 जून 2002 के मध्य होनी चाहिए तथा वे किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्था व बोर्ड से 12वीं कक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो, जिसमें अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिषत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

आवेदकों की न्यूनतम ऊंचाई 152.5 सेमी तथा सीना 75 सेमी होना अनिवार्य है।
चयनित युवाओं को प्रशिक्षण अवधि में प्रतिमाह 14600 रुपए की वृतिका एवं प्रशिक्षण उपरांत लगभग 47000 रूपये की परिलब्धियां सहित अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी। वायु सेना भर्ती रैली के संबंध में विस्तृत जानकारी रोजगार अधिकारी केदार पटेल के वाट्स अप नं. 9425502970 से या गुलजार दिवान के मोबाईल नं. 7999872816 से अथवा जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय राजभवन के पास रायपुर से प्राप्त की जा सकती है।

यहाँ भी देखे : राजधानी में फिर वृद्धा से ठगी, 75 हजार का सोना ले उड़े दो युवक

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471