छत्तीसगढ़

बच्चों के आग्रह पर कलेक्टर ने बंधवाया फ्रैण्डशिप बैंड, कहा-पौधों को दोस्त मानकर उसकी रक्षा करें

बिलासपुर। मिशन ग्रीन अभियान के तहत कलेक्टर पी दयानंद रविवार को महावीर नगर में वृक्षारोपण करने पहुंचे। महावीर नगर में नागरिकों के सहयोग से 34 पौधे लगाए गए, वहीं शहर में कुल 6 सौ पौधे रौपे गये। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान वहां क्लास छठवीं में पढऩे वाले छात्र अवनीश, अनिमेष और श्रीजन ने कलेक्टर से फ्रैण्डशिप बैंड बंधवाने का आग्रह किया। जिसे कलेक्टर सहर्ष स्वीकार करते हुए बच्चों से कहा कि पौधों को भी दोस्त बनाएं और उनकी रक्षा करें।

कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि फ्रैण्डशिप डे यदि मनाना है तो इस बार पौधों को फ्रैंडशिप बैंड बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लें, पेड़ हमसे जीवनभर दोस्ती निभाते हैं। वे हमें जीवन भर कुछ न कुछ देते हैं लेते कुछ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का वृक्षारोपण के प्रति उत्साह बड़ों को भी ऊर्जा से भर देता है।

यहाँ भी देखे : दो ट्रकों की जबर्दस्त भिड़ंत, ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत

Back to top button