सर्वदलीय बैठक को लेकर भारी विवाद…किसानों के मुद्दों पर बैठक से किसान कांग्रेस ही दरकिनार…कांग्रेस की ओर से गिरीश देवांगन और शैलेश नितिन त्रिवेदी लेंगे भाग…

रायपुर। सर्वदलीय बैठक को लेकर कांग्रेस में भारी विवाद चल रहा है। किसानों के मुद्दों पर बैठक से किसान कांग्रेस को ही दरकिनार कर दिया गया है।
किसान कांग्रेस के प्रतिनिधि को बैठक में नहीं जाने देने से विवाद उत्पन्न हो गया है। किसानों के हित की लड़ाई में किसान कांग्रेस हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती है। लेकिन सरकार के साथ बैठक में किसान कांग्रेस को उपेक्षित कर दिया गया है।
प्रदेश में धान खरीदी एवं कृषकों की समस्याओं से संबधित विषयों पर चर्चा हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज दोपहर 1 बजे सर्वदलीय बैठक आहूत की गई है।
बैठक में कांग्रेस की ओर से प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन एवं कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी भाग लेंगे।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: फोन टैपिंग मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम हटा…मुकेश गुप्ता ने कहा…