अन्यस्लाइडर

शुक्रवार को इन सात राशि वालों को मिलेगा कामयाबी पाने का बेहतरीन मौका… जानें अपना भाग्य…

मेष- सेहत का ध्यान रखें, वाणी पर काबू रखें, शिव जी की उपासना करें.

वृषभ- व्यस्तता रहेगी, धन लाभ के योग हैं, उपहार-सम्मान का लाभ मिलेगा.



मिथुन- नई जिम्मेदारियां मिलेंगी, आर्थिक लाभ होगा, काम का बोझ बढ़ा रहेगा.

कर्क- आर्थिक मजबूरी आएगी, सेहत अच्छी रहेगी, करियर में बदलाव के योग हैं.



सिंह- सेहत का ध्यान रखें, संतान के साथ तालमेल का ध्यान रखें, शिव मंत्र का जाप करें.

कन्‍या- रुका हुआ काम पूरा होगा, कर्ज का लेन-देन ना करें, यात्रा ना करें.



तुला- परिवार की स्थितियों में सुधार होगा, मान-सम्मान मिलेगा, धन लाभ का योग है.

वृश्चिक- संतान की उन्नति होगी, रोजगार में मनचाही सफलता मिलेगी, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.



धनु- वाणी पर नियंत्रण रखें, सेहत पर ध्यान दें, विवादों से बचाव करें.

मकर- यात्रा ना करें, धन का लाभ होगा, जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.



कुंभ- करियर की स्थिति ठीक रहेगी, परिवार में प्रसन्नता रहेगी, दिन आनंद से बीतेगा.

मीन- मानसिक समस्याएं खत्म होंगी, धन की समस्या में सुधार होगा, नौकरी में परिवर्तन ना करें.

Back to top button
close