
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 जुलाई को सामान्य अवकाश की अधिसूचना जारी कर विश्व आदिवासी दिवस को सामान्य अवकाश 9 अगस्त साथ ही अवकाश की सूची में पहली बार बिहार प्रान्त के प्रमुख छठ पर्व को छत्तीसगढ़ में सामान्य अवकाश घोषित कर चौका दिया है, जबकि छत्तीसगढ़ के प्रमुख हरेली पर्व को आज भी एकच्छिक अवकाश की सूची में रखा गया है।
छत्तीसगढ़ में छठ पर्व को कभी एकच्छिक अवकाश की सूची में शामिल नही रहा। लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने पहली बार 2 नवम्बर को एकच्छिक तो दूर इसे पूर्ण अवकाश की सूची में रख प्रदेश में निवासरत बिहारियों को खुश कर कांग्रेस ने वोट बैंक पर निशाना साधा है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/07/विश्व-आदिवासी-दिवस-और-छठ-पूजा-हेतु-सामान्य-अवकाश.pdf” title=”विश्व आदिवासी दिवस और छठ पूजा हेतु सामान्य अवकाश”]
यह भी देखें :