महिलाओं को प्रदेश में शराबबंदी लागू होने का इंतजार… 3000 आबादी वाले गांव नहीं इसलिए जिले में नहीं खुलेगी नई शराब दुकान…

शराब बंदी की मांग करने वालों के लिए अच्छी खबर है। सरकार को शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगा रही है, लेकिन जिले की जनसंख्या ने नई दुकान खोलने की संभावनाओं पर रोक लगा दी है। इस सत्र में जिले में 69 शराब दुकानें संचालित हाे रही है। नए सत्र में इसके अतिरिक्त नई शराब दुकानें नहीं खुलेंगी,क्योंकि नई दुकान उसी गांव में खोली जा सकती है, जहां की जनसंख्या कम से कम 3000 हो।
जिले में फिलहाल एक भी गांव ऐसा नहीं है जहां की जनसंख्या 3000 हो। कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में शराब दुकानों काे बंद करने का वादा किया था, फिलहाल उस वादे पर सरकार अमल नहीं कर पा रही है। जिले में भी लगातार शराब दुकानों को बंद कराने के लिए मांग उठती रही है। महिलाएं शराब बंदी की मांग को लेकर कलेक्टोरेट तक पहुंच जाती है, लेकिन न तो महुआ की अवैध शराब की बिक्री कम हो रही है न ही सरकारी शराब दुकान से खरीद कर गांवों में बेचने वाले कोचिया लोग अपना धंधा छोड़ रहे हैं। हालांकि आबकारी विभाग द्वारा ऐसे अवैध काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल महिलाओं को खुली दुकानें को बंद होने का इंतजार है।
वजह, 2011 की जनगणना के अनुसार गांवों की जनसंख्या 3 हजार नहीं
नई शराब नीति के तहत यह तय किया गया है कि शराब दुकानें उन्हीं गांवों में खोली जाएंगी जहां की जनसंख्या वर्ष 2011 में हुई जनगणना के अनुसार 3000 हो। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा एक भी गांव अब जिला में नहीं है। अब जब तक नई जनगणना नहीं हो जाती, तब तक यह पता नहीं चल सकेगा कि किन गांवों की जनसंख्या कितनी बढ़ी है।
अंदर की दुकानें अब सड़क पर आ सकती है
पूर्व में सरकार ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए यह नियम बनाया था कि एनएच पर संचालित शराब दुकानों काे सड़क से हटाकर 100 मीटर दूर कर दिया जाए। इसे भी पूर्व मेंं शिथिल किया जा चुका है, इसलिए अब ऐसी दुकानें जो सड़क से दूर हैं और घाटे में चल रही हैं, संभवत: वे दुकानें सड़क के ऊपर लाई जा सकती है।
जांजगीर में है प्रीमियम दुकान, चांपा में भी संभावना
आबकारी विभाग द्वारा जांजगीर के नैला रोड में एक प्रीमियम दुकान संचालित की जा रही है। पूर्व में इसके चांपा शहर में दुकान खुलने की संभावना थी, लेकिन सरकार से जांजगीर में पहले खोलने की अनुमति मिल गई, इसलिए यहां नैला रोड पर वर्तमान में यह दुकान चल रही है। निकट भविष्य में चांपा में भी प्रीमियम दुकान खुलने की संभावना है।





