एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत के हिस्से आया पहला मेडल… पुरुष कंपाउंड टीम इवेंट में जीता ब्रॉन्ज…

एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए बुधवार का दिन मिला जुला रहा. भारत की पुरुष कंपाउंड टीम ने कांस्य पदक जीता. वहीं दूसरी ओर महिला टीम को प्ले ऑफ मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऋषभ यादव, अभिषेक वर्मा और अमन सैनी की तिकड़ी ने स्थानीय दावेदार बांग्लादेश की टीम को 235-223 से हराया.
महिला टीम को एक बार फिर अनुभवहीनता का खामियाजा भुगतना पड़ा और उसे कांस्य पदक के प्ले आफ में कजाखस्तान के खिलाफ 208-220 से शिकस्त झेलनी पड़ी. नवाज अहमद राकिब, मोहम्मद आशिकुजमां और मोहम्मद सोहेल राणा की बांग्लादेश की टीम भारत को कोई टक्कर नहीं दे पाई. भारतीय टीम ने 24 तीर में 19 बार 10 अंक जुटाते हुए इस शीर्ष महाद्वीपीय प्रतियोगिता के मौजूदा टूर्नामेंट में देश का पहला पदक जीता.
महिला टीम इवेंट में हारा भारत
महिला टीम स्पर्धा में ज्योति सुरेखा वेनाम और उनकी युवा साथी प्रिया गुर्जर तथा प्रणीत कौर पहले दौर के लचर प्रदर्शन से उबरने में नाकाम रहे. विश्व युवा चैंपियनशिप में दो विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली अंडर 18 वर्ग की तीरंदाज प्रिया एक तीर निशाने पर नहीं मार पाई. उनकी इस चूक से पहले दौर में भारतीय तिकड़ी कजाखस्तान के 57 अंक के जवाब में 45 अंक ही जुटा सकी और विरोधी टीम की यह बढ़त निर्णायक साबित हुई.
भारत के चार पदक हैं पक्के
भारत शुक्रवार को रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेगा. भारतीय तीरंदाजों ने रिकर्व पुरुष, महिला, कंपाउंड व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाकर चार पदक पक्के कर लिए हैं. विश्व चैंपियनशिप की तीन बार की रजत पदक विजेता ज्योति ने कंपाउंड वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है और वह महिला व्यक्तिगत वर्ग में पदक की दौड़ में शामिल एकमात्र भारतीय महिला तीरंदाज हैं.
रिकर्व तीरंदाजी के पुरुष और महिला व्यक्तिगत वर्ग में भारतीय खिलाड़ी कोरियाई चुनौती से पार पाने में एक बार फिर नाकाम रहे. दोनों वर्ग के सेमीफाइनल में सिर्फ कोरिया के ही खिलाड़ी थे. टोक्यो ओलिंपिक से लौटे प्रवीण जाधव और मौजूदा सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन पार्थ सालुंके भारतीय चौकड़ी में सर्वश्रेष्ठ रहे, लेकिन पुरुषों के व्यक्तिगत वर्ग में कोरिया के प्रतिद्वंद्वियों से हार गए. महिला वर्ग में मौजूदा युवा विश्व चैंपियन कोमालिका बारी क्वार्टर फाइनल में में शीर्ष वरीयता प्राप्त 2011 की विश्व युवा चैंपियन रयू सु जंग से 6-4 से हार गयीं.