छत्तीसगढ़स्लाइडर

डॉ. शिवकुमार डहरिया ने ली संभागीय स्तरी बैठक…चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस…पैरदान खरीदी में एक को किया निलंबित…

रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने सरगुजा में नगरीय निकायों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निमार्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नगर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें तथा बारिश की स्थिति में किसी भी स्थान पर जल भराव न हो। मंत्री डहरिया ने चार अधिकारियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा निर्धारित जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।



नमें नगर पंचायत कुसमी, वाड्रफनगर एवं भटगांव के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी और वाड्रफनगर के उप अभियंता शामिल है, वहीं लखनपुर नगर पंचायत के सहायक ग्रेड-2 विद्या सागर चौधरी को पैरदान खरीदी में अनियमितता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के भी निर्देश दिए। डॉ. डहरिया ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में अम्बिकापुर नगर निगम देश में दूसरे स्थान पर है।

हम सबका यह दायित्व है कि इस स्थिति को बरकरार रखे तथा और बेहतर बनाने कार्य किया जाए। डॉ. डहरिया ने बताया कि नगरीय निकायों में भी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना अंतर्गत गोठानों का निर्माण कराया जायेगा, ताकि शहरों के सड़कों में मवेशी घूमते हुये नजर न आयें।


WP-GROUP

मवेशियों के कारण होने वाले दुर्घटना से बचा जा सके तथा पशुओं का संरक्षण और संवर्धन हो। उन्होंने मिशन क्लीन सिटी, राजस्व वसूली, निर्माण कार्य, बहुमंजिला भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, यूजर चार्ज, विद्युत की उपलब्धता आदि की भी समीक्षा की।

यह भी देखें : 

रामविचार नेताम ने बताया बजट प्रस्ताव में घोषित 10 लक्ष्यों को..केन्द्र सरकार का दृष्टि-पत्र…कहा विकासशील भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471