देश -विदेशव्यापार

₹33 का यह शेयर हुआ 721 रुपये के पार, 2021 में दिया 2000% का रिटर्न, क्या आपके पास है?

नई दिल्ली. सेसेंक्स-निफ्टी के रिकॉर्ड हाई लगाने के साथ ही 2021 में तमाम ऐसे स्टॉक रहे हैं जो मल्टीबैगर साबित (Multibagger stock) हुए हैं. Xpro India भी इसी तरह का एक शेयर (multibagger stock tips) है. एक पॉलिमर प्रोसेसिंग कंपनी (polymer processing company stock) का यह शेयर 2021 में अब तक 33.75 रुपये से उछलकर 721.65 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. इस अवधि में इसने अपने शेयर धारकों को 2000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. हालांकि, स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट इस तेजी के बाद अभी भी इस मल्टीबैगर शेयर (Multibagger stock) पर बुलिश हैं. उनका मानना है कि Xpro India में आनेवाली किसी गिरावट को इसमें खरीदारी का मौका समझना चाहिए.

दिग्गजों का यह भी कहना है कि इस स्टॉक में अब मुनाफावसूली का इंतजार है लेकिन एक बार मुनाफावसूली का दौर पूरा हो जाने के बाद इसमें फिर जोरदार तेजी आएगी. इसलिए इसमें गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनाएं. इस स्टॉक को 650 रुपये के लेवल पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है.

6 महीने में शेयर की कीमत ₹118.70 रुपये बढ़ी
इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो पिछले 1 महीने में 669 रुपये से बढ़कर 721.65 रुपये पर पहुंच गया है और इस शेयर ने 7 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसी तरह पिछले 6 महीने में यह शेयर ₹118.70 रुपये से बढ़कर 721.65 रुपये पर पहुंच गया है. इस अवधि में इसमें 500 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. वहीं इस साल अब तक ये शेयर 33.75 रुपये से बढ़कर 721.65 रुपये पर पहुंच गया है. इस अवधि में इस शेयर में 21.38 गुने की बढ़त देखने को मिली है.

इन आकंड़ों के आधार पर विश्लेषण करें तो अगर किसी ने 1 महीनें पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 1.08 लाख रुपये मिल रहे होते. वहीं, अगर किसी ने 6 महीने पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 6 लाख रुपये मिल रहे होते. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 2021 की शुरुआत में इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 21.38 लाख रुपये मिल रहे होते.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471