Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
उल्टी-दस्त के चलते कन्या बालिका छात्रावास की 24 छात्राएं अस्पताल में भर्ती

पंखाजूर। कन्या बालिका छात्रावास पंखाजूर में 24 छात्राओं को पेट दर्द और उल्टी- दस्त के कारण पंखाजूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन की टीम ने छात्रावास पंहुचकर जायजा लिया। वहीं पूरी टीम डॉक्टरों के साथ घंटों अस्पताल में ही डटे रहे। फिलहाल सभी छात्राओं के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।
यह भी देखें : Whatsapp Group में फॉरवर्ड किया था आपत्तिजनक मैसेज, 5 महीने से जेल में है “Default Admin”