क्राइमछत्तीसगढ़

बदमाशों ने किया व्यापारी का अपहरण, फिरौती में मांगे 5 लाख रुपए

बेमेतरा। बेमेतरा में पांच बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर लिया और परिजनों को फोन कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। जानकारी के अनुसार बेमेतरा में रहने वाला कपड़ा व्यापारी साबिर खान उर्फ शब्बीर बुधवार को बिलासपुर आया था रात वो अपनी कार से बेमेतरा वापस जा रहा था, इसी दौरान रायपुर हाईवे पर कार सवार तीन युवकों ने उसका रास्ता रोका और उसके कार के अंदर घुस गए। इसके बाद इन लोगों ने उसके गले में बेल्ट फंसा दिया और सिर पर बंदूक रखकर कार से उसे जंगल की ओर ले गए। सुनसान जगह पर ले जाकर इन युवकों ने साबिर के साथ मारपीट की और पांच लाख रुपए देने की मांग की। साबिर ने इतने पैसे नहीं होने की बात कही तो युवकों ने उसकी और पिटाई की और कहा कि वह घर पर फोन पर कहे कि जितने भी पैसे हो वो भिजवा दें। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने मारपीट कर साबिर से घर फोन कराया।


फोन पर साबिर ने अपने भाई को किसी परिचित का एक्सीडेंट होने की कही और कहा कि वह एक युवक को भेज रहा है उसे एक लाख रुपए दे देना। इसके बाद एक युवक साबिर के घर गया और एक लाख रुपए लेकर आ गया। घटना के बाद बदमाशों ने साबिर को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और कार समेत उसे सूनसान इलाके में छोड़ गए। देर रात तक व घर नहीं पहुंचा तो परिजनों पुलिस को सूचना दी। पुलिस को बेमेतरा मोड़ पर साबिर कार में अचेतावस्था में मिला। होश में आने के बाद उसने अपनी (आपबीती) पूरा घटनाक्रम बताया।

यह भी देखें – देखें वीडियो, चोरी-अपहरण, बाबाओं की बेहरमी से पिटाई !

Back to top button
close