
बलरामपुर। शहर में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। युवकों के शव अभी भी कार में ही फं से हुए हैं। स्थानीय पुलिस शवों को कार से निकालने में कोशिश कर रही है।
बताया गया कि हादसे में कार बुरी तरह पिचक गई है, इसलिए शवों को बाहर निकालने में मशक्कत करनी पड़ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा बलरामपुर जिले के कुसमी मार्ग में दोहना के पास हुआ है।
मृतक की पहचान नावापारा निवासी अभिषेक यादव तथा बचवार निवासी मनोज के रूप में हुई है। हादसे की जगह पर सुबह से ही शंकरगढ़ थाना के पुलिस तथा ग्रामीण हुजूम लगा हुआ है।
यह भी देखें :
अनुच्छेद 370 पर बोले PM मोदी…कश्मीर आंतरिक मसला…सोच-समझकर लिया है फैसला…