
रायपुर: आम स्थानों पर शराब पीने एवं शराब पीने के लिए स्थान उपलब्ध कराने वालों के साथ ही सार्वजनिक मैदान, पार्क, चैक-चैराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है। जिस पर समस्त पुलिस अधिकारियों ने अपने – अपने थाना क्षत्रे में पुलिस बलों के साथ आम स्थान पर शराब पीने/पिलाने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए 10 नवंबर से 13 नवंबर तक कुल 185 व्यक्तियों के विरूद्ध संबधित थानों में धारा 36 (च) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।