Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरल

बारात आने से पहले घर छोड़ भागी दुल्हन…उसकी जगह छोटी बहन को मंडप पर बिठाने की थी तैयारी…खुल गया राज तो…

कोरबा। बारात आने से पहले दुल्हन ब्यूटी पार्लर जाने के नाम पर परिजनों को चकमा देकर घर से भाग गई। इज्जत बचाने परिजनों ने अपनी छोटी बेटी को विवाह मंडप में बिठाने की तैयारी कर ली थी। विवाह को रूकवा दिया गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि भागी दूल्हन, उसके बदले मंडप में बिठाई जाने वाली बहन और बारात लेकर आने वाला दूल्हा सभी नाबालिग निकले।

कोतवाली थाना अंतर्गत मोतीसागरपारा निवासी एक परिवार ने अपनी बेटी का रिश्ता कटघोरा में तय किया था। इस परिवार की चार बेटियों में से बड़ी की शादी पहले हो चुकी है। दूसरी बेटी का विवाह होना था जिसकी बारात रविवार को कटघोरा से आनी थी कि इससे पहल दुल्हन घर छोड़कर भाग गई।



शादी की तैयारी व खुशी में डूबे परिवार के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं था। इज्जत बचाने के लिए इस परिवार ने तीसरी बेटी को दुल्हन बनाना तय किया। इस बीच आज सुबह महिला एवं बाल विकास विभाग व पुलिस को सूचना मिली कि यहां नाबालिग का विवाह कराया जा रहा है।

महिला बाल विकास की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची तो मंडप में भागी हुई लड़की की फोटो रखकर फूल माला पहनाकर उसके समाज से बहिष्कृत करने व पिंडदान जैसा रिवाज करना बताकर भोज का आयोजन की जानकारी परिजनों ने दी। कुछ लोग यहां भोजन करते भी मिले। अधिकारियों ने इस तरह की प्रक्रिया को गलत बताया व सारी जानकारी सही-सही देने की बात कही। परिवार के लोग गुमराह करते रहे।
WP-GROUP

महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती कीर्ति जैन ने बताया कि भागी हुई लड़की 16 साल की है और जिसका विवाह किया जा रहा था वह 14 वर्ष की होने से परिजनों को नाबालिग विवाह करने पर की जाने वाली कानूनी कार्रवाई एवं सजा के बारे में बताया गया।

परिजनों को समझाइश देकर लिखित में लिया गया कि बालिग होने पर ही विवाह करेंगे। एसआई भावना खंडारे ने बताया कि कटघोरा से आने वाली बारात को कटघोरा पुलिस को सूचित कर रूकवा दिया गया। बारात लेकर आने वाला दूल्हा भी निर्धारित 21 वर्ष आयु की जगह महज 19 वर्ष का होने से विवाह योग्य नहीं है। वर पक्ष को भी समझाइश दी गई है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: प्रेमी जोड़ा चार माह एक ही छत के नीचे रहे पति-पत्नी की तरह…अचानक प्रेम प्रसंग में असफल होने पर युवती ने उठा लिया ऐसा कदम…

Back to top button
close