छत्तीसगढ़स्लाइडर

गुटका संस्थानों को जारी हुआ नोटिस…जांच में वीमल, राजश्री, सहित 21 पान मसाला पाए अमानक…

रायपुर। एनएबीएल लैब रिपोर्ट में भी पान मसाला गुटखों का सैंपल वीमल, राजश्री, पान पराग, सहित 21 अलग अलग पान मसाला एवं गुटखों को अमानक पाया गया था । असुरक्षित एवं मिस ब्रांड का मामला प्रारंभिक सैंपल रिपोर्ट अमानक पाए जाने के बाद गुटखा संस्थानों को रेफरल लैब एनएबीएल में जांच के लिए दिया गया था मौका।



रिपोर्ट आने के बाद पान मसाला एवं गुटका संस्थानों को नोटिस जारी कर फूड सेफ्टी ऑफिसर के विवेचना के बाद सीजीएम कोर्ट में किया जाएगा पेश नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

खा सकते है चिकन और अंडे…कोरोना वाइरस से कोई संबंध नहीं…अफवाओं से रहे है दूर…डब्लू एच ओ के मुताबिक कोई खतरा नही…

Back to top button