देश -विदेश

नक्सली धमकी के बाद सीएम की सुरक्षा में लगेगी 7 करोड़ की बुलेट प्रूफ बस

हैदराबाद। नक्सली धमकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इनकी सुरक्षा के लिए 7 करोड़ की लागत से बुलेट पु्रफ बस लगाई जाएगी। पिछले हफ्ते मुठभेड़ में 10 माओवादियों को मार दिया गया था जिसके बाद टीआरएस नेताओं को धमकियां मिली थीं। सड़क एवं परिवहन विभाग की ओर से लाई जा रही बस में नई सुविधाएं और सिक्यॉरिटी फीचर्स होंगे। इसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये होगी। सीएम राज्य में दौरे पर जाने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे। लगभग तीन साल पहले सीएम के लिए बुलेट पू्रफ मर्सेडीज बेन्ज बस लाई गई थी। सूत्रों के मुताबिक परिवहन विभाग ने अधिकारियों की बैठक कर बस के लिए टेंडर बुलाने का फैसला किया। इसके लिए एक समिति का गठन भी किया गया है जिसमें परिवहन विभाग के सचिव सुनील शर्मा भी होंगे।


समिति बूलेट और माइन प्रूफ बस के फीचर्स के बारे में चर्चा करेगी। टेंडर फाइनल किए जाने में दो से तीन महीने का समय लगेगा। चुनावों के दौरान सीएम हेलिकॉप्टर से दौरा करेंगे, लेकिन जिलों में रुकने की स्थिति में बुलेटप्रूफ बस का इस्तेमाल किया जाएगा।

Back to top button
close