EXCLUSIVE: राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया व्हिप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने व्हिप जारी किया है। कांग्रेस द्वारा बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय के खिलाफ खोले गए मोर्चे के बाद भाजपा किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती। संगठन ने सभी विधायकों को वोटिंग के दिन विधानसभा में मौजूद रहने के लिए कहा। इससे पहले भी पार्टी सभी विधायकों को मीटिंग भी ले सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि वोटिंग के दो दिन पहले ही सभी विधायकों को राजधानी में कहीं एक साथ रखा जाएगा। फिलहाल विधानसभा में भाजपा के 49 विधायक है। निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा भाजपा के पक्ष में वोट कर चुके हैं, इसलिए इस बार भी वे भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देंगे ऐसा अनुमान है। वहीं कांग्रेस के पास 36 विधायक है। इसके अलावा अमीत जोगी, सियाराम कौशिक और आरके राय है, जो इस वक्त जनता कांग्रेस में है। अमीत जोगी ने कांग्रेसी प्रत्याशी लेखराम साहू को समर्थन का ऐलान कर दिया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सियाराम और आरके राय भी लेखराम साहू का साथ देंगे। अगर आंकड़ों के लिहाज से देखें तो भाजपा रास सीट आसानी से जीत जाएगी। इस बार राज्यसभा चुनाव को लेकर शुरु से ही गहमागहमी थी। पहले टिकट को लेकर ऊहापोह मचा था और पार्टी को 20 से ज्यादा लोगों में से किसी एक चयन करना था।
इसी बीच पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने फार्म खरीद लिया, जिसकी वजह से भी पार्टी की बहुत किरकिरी हुई थी, इन सब को देखते हुए अब भाजपा कोई चांस नहीं लेना चाहती, इसलिए व्हिप जारी किया गया है, ताकी जीत को सुनिश्चित किया जा सके। वहीं कांग्रेस भी रास चुनाव को लेकर जोर लगा रही है। वह आसानी से भाजपा को जीतने नहीं देना चाहती। कांग्रेस ने ओबीसी का मुद्दा भी उठाया है, ताकि विधानसभा चुनाव में इसका लाभ उठाया जा सके। रास चुनाव को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस दिल्ली में राज्यसभा में विधायकों( संसदीय सचिव) की वोटिंग को लेकर दस्तावेजों के साथ अपनी शिकायत दर्ज करवाएगी।