शादी में DJ के लिए नहीं थे पैसे… तो दूल्हा-दुल्हन ने किया जुगाड़, साथ में ले आए स्पीकर… देखें VIDEO…

सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखने के बाद कई बार तो हम हैरान रह जाते हैं और कई बार हम अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाते. इसके अलावा शादी के वीडियो भी काफी वायरल होते हैं.
जैसे बारात का वीडियो, दूल्हा-दुल्हन का वीडियो, विदाई का वीडियो और शादी के डांस का वीडियो. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डीजे ने होने पर दूल्हा दुल्हन ने लोगों के डांस के लिए गजब का जुगाड़ किया है.
Gareeb ki shaadi…..😊☺️
But
NO COMPROMISE ☺️☺️☺️😊😊@hvgoenka @RKharmujai @anirban1970 pic.twitter.com/dVkv5SbrYk
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) November 9, 2021
जिससे लोग बिना डीजे के भी शादी में डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- गरीब की शादी, लेकिन कोई समझौता नहीं.
में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन रिश्तेदारों और मेहमानों के साथ जा रहे हैं और उनके आगे सभी डांस कर रहे हैं. लेकिन आगे वीडियो में आप देखेंगे कि इस शादी में कोई डीजे नहीं है और दो लोग हाथ में बांस पर टांगकर दो बड़े स्पीकर लेकर चल रहे हैं. और एक जेनरेटर जैसी कोई मशीन भी हाथ में पीछे ले रखी है, जिससे वो चल रहा है.