शादी के दिन भी नहीं मिली ऑफिस से छुट्टी!… मंडप में लैपटॉप से काम करता दिखा दूल्हा…

साल 2020 से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से कई लोगों ने अपनी शादी टाल दी या तो उन्होंने सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक छोटे आयोजन के साथ साथ फेरे लिए. महामारी के इस संकट में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए सरकार ने घर से काम करने का सुझाव दिया है. वर्क फ्रॉम होम के कई फायदे हैं जैसे कि आपको अगर कोई जरूरी काम निपटाना है तो छुट्टी लेने की जरूरत नहीं, काम के बीच में भी उसे किया जा सकता है. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि वर्क फ्रॉम होम में ऑफिस के काम के दौरान शादी भी की जा सकती है
जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा हाथ में लैपटॉप और मोबाइल लिए अपनी शादी के मंडप से काम कर रहा है.
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर कई यूजर्स को हंसी आ रही है तो वहीं कई लोग वीडियो देखने के हैरान है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा मंडप के नीचे बैठा हुआ है. शादी की रस्में (Wedding Rituals) चल रही हैं और दूल्हा अपने ऑफिस के काम में मशगूल है. जी हां, उसने मंडप के नीचे ही अपना लैपटॉप (Laptop) खोलकर रखा हुआ है. वहीं दूर बैठी उसकी दुल्हन दूल्हे को देखकर हंसे जा रही है. दूल्हे को काम करते हुए देख दुल्हन का रिएक्शन देखने लायक है. वह चाहकर भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है. दूल्हे के पास बैठे पंडितजी रस्मों की तैयारी कर रहे हैं.
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर dulhaniyaa नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे महज कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘अगर आपको लगता है कि आप पर ही काम का प्रेशर है तो जरा इसे देखिए…! वहीं दूसरे यूजर ने लिखा जब बॉस आपकी एक्स हो और आपने उसे अपनी शादी के बारे में न बताया हो.