अन्यट्रेंडिंगव्यापारस्लाइडर

छठ पूजा पर इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक? देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली. छठ पूजा (chhath puja 2021) के कारण आपके राज्य में बैंक बंद है या नही? ज्यादातर लोगों के मन में यही बात है कि उनके राज्य में छठ पूजा के कारण कहीं बैंक बंद (Bank band)तो नहीं है. अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि हम आपको बता रहे हैं कि आपके राज्य में छठ पूजा के कारण कब-कब बैंक बंद है.

इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
छठ पूजा के कारण बिहार, झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. पटना और रांची में 10 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 11 नवंबर को भी छठ पूजा की वजह से पटना में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली सरकार ने 10 नवंबर यानी कल की सार्वजनिक छुट्टी छठ पूजा के कारण दी है. बिहार, झारखंड में छठ पूजा की बहुत धूम रहती है. इसलिए पटना और रांची में 10 नवंबर को सभी बैंक बंद रहेंगे.

ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट
10 नवंबर- बुधवार – छठ पूजा की वजह से पटना, रांची में बैंक नहीं खुलेंगे.
11 नवंबर- गुरुवार – छठ पूजा की वजह से पटना में बैंक बंद रहेंगे.
12 नवंबर- शुक्रवार – वंगला त्योहार की वजह से बैंक शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
13 नवंबर- शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
14 नवंबर- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

इन कामों पर पड़ेगा असर
बता दें का बैंक का ज्यादातर काम ऑनलाइन हो गया है फिर भी चेक क्लियरेंस या KYC जैसे कुछ अहम कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत पड़ती रहती है. बैंकों में काम-काज से छुट्टी होने पर KYC अपडेट कराने जैसे कामों में दिक्कत आती है. इसके अलावा चेक क्लियरेंस की प्रोसेस में भी देरी होती है.

Back to top button
close