छत्तीसगढ़

जम्मू-कश्मीर में सीमा सशस्त्र बल में पदस्थ छत्तीसगढ़ के जवान की मौत…बालोद जिले के ग्राम पैरी का निवासी है दिनेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक जवान की जम्मू-कश्मीर में मौत हो गयी। मौत की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। जवान जम्मू-कश्मीर में सीमा सशस्त्र बल में पदस्थ था। जवान का नाम दिनेश सिंह बताया जा रहा है, जिसकी मौत बर्फ में दबने की वजह से बतायी जा रही है, लेकिन इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आयी है। दिनेश का शव जम्मू के बनिहाल में शनिवार को मिला था। बनिहाल में टीसीपी के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में एक एसएसबी जवान का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को एसएसबी के हवाले कर दिया।





WP-GROUP

मृतक की पहचान एसएसबी 11 बटालियन जी कंपनी जवान दिनेश कुमार ठाकुर पुत्र बेखम लाल ठाकुर निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। दिनेश बालोद जिला के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के पैरी गांव का रहने वाले हैं। आज देर शाम उनका शव दिल्ली से रायपुर पहुंचेगा, सड़क के रास्ते शव को बालोद ले जाया जायेगा। इस बाबत बालोद एसपी को गृह मंत्रालय की तरफ से पत्र भेजा गया है। जिसमें जवान की बॉडी को लाने ले जाने के सुरक्षा के इंतजाम करने कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। एयरपोर्ट से एसएसबी केवटी बटालियन से पैरी स्थित उनके घर ले जाया जायेगा।

यह भी देखें : 

सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री भूपेश ने युवाओं के नाम लिखा पत्र…कॉलेज के दाखिले से लेकर पारिवारिक जिम्मेदारियों का किया उल्लेख

Back to top button
close