आसान हुआ खुर्सीपार से बोरिया का सफर… भिलाई CEZ चौक के ऊपर से बना फ्लाईओवर शुरू हुआ… BSP अधिकारियों ने चलाई पहली गाड़ी…

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने सोमवार को सीईजेड चौक के ऊपर से बन रहे फ्लाई ओवर को आम जन को समर्पित कर दिया। इस फ्लाईओवर के बन जाने से खुर्सीपार से बोरिया गेट के बीच रास्ता काफी आसान हो जाएगा। पुल का निर्माण कार्य हो जाने से 8 नवम्बर को उसका विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और सेल के पूर्व निदेशक (कार्मिक) गणतंत्र ओझा के द्वारा किया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि ओवर ब्रिज के बन जाने से आम लोगों आने जाने में काफी आसानी होगी और जाम से भी मुक्ति मिलेगी। इसके बाद सेल के पूर्व निदेशक (कार्मिक) गणतंत्र ओझा ने फीता काटकर फ्लाईओवर का विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद मौके पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने फ्लाई ओवर पर वाहन चलाकर उसे आमजन के आवागमन के लिए खोल दिया।
सीईजेड चौक के ऊपर बने फ्लाई ओवर की लंबाई 685 मीटर तथा चौड़ाई 12 मीटर है। इस फ्लाई ओवर को बोरिया गेट और खुर्सीपार से जोड़ने के लिए 3 किलोमीटर लंबी तथा 14 मीटर चौड़ी एप्रोच रोड के साथ जोड़ते हुए बनाया गया है। इसके दोनों ओर एक किलोमीटर लंबी स्लिप रोड का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही फ्लाई ओवर तथा एप्रोच रोड में लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही बोरिया गेट में 55 भारी वाहनों के लिए 5हजार 500 वर्ग मीटर पार्किंग विकसित की जा रही है।