अन्य
सेफ नहीं व्हाट्सऐप ग्रुप, कोई भी पढ़ सकता है आपके मैसेज

दिल्ली। व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर है। व्हाट्सएप में जहां चेटिंग होती है वहां कोई भी आसानी से जा सकता है। जर्मनी के क्रिप्टोग्राफर्स की एक टीम ने इंड-टू-इंड इनक्रिप्शन के बावजूद व्हाट्सएप की ग्रुप चैट में खामियों का खुलासा किया है। इस बात का खुलासा करने वाली टीम का कहना है कि एडमिन की इजाजत के बगैर प्राइवेट ग्रुप चैट में घुसपैठ करना संभव है। रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी के क्रिप्टोग्राफर्स ने स्विटजरलैंड के ज्यूरिख में हुई रियल वल्र्ड क्रिप्टो सिक्योरिटी कांफ्रेंस में इसका खुलासा किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि एप के सर्वर्स को कंट्रोल करने वाला कोई भी व्यक्ति एडमिन की परमिशन के बिना किसी भी प्राइवेट ग्रप में नए लोगों को घुसा सकता है।