देश -विदेशवायरलस्लाइडर

अनोखी नौकरी! पौधों के लिए गाना गाने की शानदार नौकरी… 14 दिन के लिए मिलेंगे 50 हज़ार… जानें सबकुछ…

अपने हाथ से पौधे लगाने वालों को इनसे बेहद प्यार होता है. अब ऐसा तो हो नहीं सकता कि वे इन पौधों को हर जगह अपने साथ लेकर जा सकें, ऐसे में उन्हें ज़रूरत होती है उनकी देखभाल करने वाले की. लंदन में रहने वाले एक कपल को भी ऐसे ही शख्स की तलाश है, जो उनकी गैर हाजिरी में उनेक 102 पौधों को गाना गाकर सुना सके. कपल का मानना है कि उनके पौधे गानों के बेहद शौकीन हैं.

लोगों को बच्चों की देखभाल करने वाले की ज़रूरत होती है, पेट्स की देखभाल करने वाले की ज़रूरत होती है, लेकिन लंदन के इस कपल की मुसीबत ही अलग है. उन्हें क्रिसमस पर घर से बाहर जाना है और अगले 14 दिनों तक उनके पौधों को पानी देने और उन्हें गाना गाकर सुनाने वाले के लिए उन्होंने हायरिंग निकाली है. वैसे सिर्फ 1 घंटे की नौकरी के लिए वे 50 हज़ार की मोटी तनख्वाह भी देने को तैयार हैं.

14 दिन के काम के लिए 50 हज़ार
कपल ने 2 हफ्ते के लिए एक गायक के लिए नौकरी ऑफर की है. उनका कहना है कि अच्छे एप्लिकेंट को वे 14 दिन तक लगातार अपने घर आने और यहां पौधों के लिए गाना गाने का मौका देंगे. कपल ने बताया है कि वे 120 पौधों को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक खाद-पानी देने और उन्हें गाना गाकर सुनाने के लिए £500 यानि 50 हज़ार रुपये देने को तैयार हैं. WhatShed नाम के गार्डेनिंग प्लेटफॉर्म पर उन्होंने ये नौकरी ऑफर की है. नौकरी 20 दिसंबर से अगले 2 हफ्ते के लिए होगी. रिपोर्ट के मुताबिक कपल का कहना है कि उनका कोई भी नज़दीकी ऐसा नहीं है, जो उनके लिए ये काम कर सके.

अच्छी आवाज़ होना है सबसे ज़रूरी
नौकरी के लिए जो सबसे ज़रूरी चीज़ है, वो अच्छी आवाज़ है. नौकरी पाने वाले शख्स को रोज़ाना कम से कम एक बार उनके घर पर आना होगा और मिनिमम 30 मिनट के लिए पौधों को गाना सुनाना होगा. ये पौधे घर के अंदर, बाहर और बालकनी में मौजूद है. नौकरी के लिए महिलाओं वरीयता दी जाएगी, क्योंकि कपल का मानना है कि महिलाओं की सुरीली आवाज़ पौधों को ज्यादा पोषण देती है. साल 2009 में आई एक स्टडी के मुताबिक सुरीली आवाज़ पौधों को बढ़ने में मदद देती है. चुने गए कैंडिडेट का वॉइस टेस्ट कपल ऑनलाइन लेगा, तब ही उसे फाइनल किया जाएगा.

Back to top button
close