
जिला प्रशासन ने कवर्धा शहर से धारा 144 हटाने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार शहर में अब किसी भी प्रकार की सेवाओं पर पाबंदी नहीं रहेगी।
बता दें कि दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद जिला प्रशासन ने शहर में 3 अक्टूबर से धारा 144 लगा दिया था।
वहीं, मामले में जिला दंडाधिकारी ने मामले के दो आरोपियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। दो पक्षों के बीच हुए विवाद में आरोपी आरोपी सलमान खान, रेहान खान को जिला बदर कर दिया गया है। अब दोनों आरोपी एक साल तक कवर्धा शहर की सीमा से बाहर रहेंगे।





