5 साल चलने वाला है किसानों का विरोध प्रदर्शन!, राकेश टिकैत ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली. केंद्र सरकार को चेतावनी देने वाले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने संकेत दिए हैं कि तीन कृषि कानूनों (Three Farm Laws) के खिलाफ आंदोलन ‘5 साल’ भी चल सकता है. टिकैत ने गाजीपुर सीमा (Ghazipur Border) पर दिवाली मनाई. इस दौरान सीमा पर ‘दो दिए, शहीदों के लिए’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को याद किया गया.
एनडीटीवी से बातचीत में जब टिकैत से पूछा गया कि विरोध प्रदर्शन कब तक जारी रहेगा, तो उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार 5 साल तक चल सकती है, तो विरोध भी 5 साल तक चल सकता है.’ रिपोर्ट के अनुसार, टिकैत ने बताया कि सरकार ने उनके साथ आखिरी बार 22 जनवरी को बात की थी. साथ ही टिकैत ने जानकारी दी कि किसान आंदोलन को 1 साल पूरा होने के मौके पर सरकार को 26 नवंबर को अल्टीमेटम भी दिया गया है.
टिकैत ने कहा कि मौके पर मौजूदगी ही नहीं, बल्कि लोगों के विचार और सोच उन्हें बड़ा बनाते हैं, इसलिए धरना स्थल पर भीड़ का कम होना बड़ा मुद्दा नहीं है. उन्होंने जानकारी दी कि किसान 2 घंटों के स्टैंडबाय पर है. साथ ही उनके ट्रैक्टर भी तैयार हैं. इस दौरान टिकैत ने पूर्व में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े योगेंद्र यादव को लेकर भी बात की. किसान नेता ने बताया कि यादव ने किताब लिखने के लिए समय निकाला है और दोनों पक्षों के बीच कोई अंदरूनी तकरार नहीं है.
टिकरी बॉर्डर के पास हुई तीन महिलाओं की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि इस घटना का विरोध प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की मौत सड़क पार करने के दौरान हुई थी. निहंग समुदाय के कुछ सदस्यों के हाथों दलित मजदूर की हत्या को लेकर टिकैत ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस घटना के चलते विरोध पर कोई असर पड़ा है. उन्होंने कहा, ‘अगर अदालत मं कोई हत्या हो जाती, तो क्या वह बंद होगा?’ साथ ही किसान नेता ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा.





