देश -विदेश

गणतंत्र दिवस, टेरर अलर्ट, भारत में छिपे हैं तीन संदिग्ध

दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर इंटेलिजेंस एजेंसियों ने बड़े आतंकी हमले की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है। इंटेलिजेंस एजेंसियों ने एक कॉल इंटरसेप्ट करने के बाद दिल्ली पुलिस को इनपुट भेजा है। इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में तीन संदिग्ध छिपे हुए हैं। ये तीनों 26 जनवरी को किसी बड़े आतंकी हमले की फिराक में हैं। इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक, तीनों संदिग्ध पस्तो भाषा में बातचीत करते सुने गए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि ये तीनों संदिग्ध अफगान मूल के हैं। सूत्रों के मुताबिक, खुफिया अधिकारियों द्वारा पकड़ी गई आतंकियों की इस बातचीत से पता चलता है कि इन्हें पाकिस्तान में आतंकी कैंप में ट्रेनिंग मिली है। बताया जा रहा है कि इन संदिग्धों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से डायरेक्शन दिया जा रहा है।

Back to top button
close