देश -विदेशस्लाइडर

देशवासियों से PM मोदी की अपील… 1 दिया जलाए जवानों की वीरता के नाम…

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की सेना में दूसरों के लिए करुणा का भाव है. देश पर आने वाली हर आपदा, विपदा और महामारी में भी सेना जनमानस की मदद करती है. भारत की सेना में देश का विश्वास अटूट है. मेरे देश के जवानों के लिए सेना में जाना कोई नौकरी नहीं, साधना है.

संबोधन में भगवान राम का जिक्र
पीएम मोदी ने जवानों के बीच अपने संबोधन में भगवान श्री राम का जिक्र करते हुए जननी जन्मभूमि की महत्ता को समझाते हुए श्री राम के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी.

सेना में बढ़ी देश की बेटियों की भूमिका
अपने संबोधन में भी पीएम ने कहा कि पहले देश के जवानों के लिए जब हथियार खरीदने होते थे, तब हमेशा दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया जा रहा है.

अब देश के अंदर ही अत्याधुनिक हथियार बन रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सेना में बेटियों की भागीदारी बढ़ने पर खुशी जताते हुए इस संदर्भ से जुड़े उदाहरण भी पेश किए.

Back to top button
close