फिल्म ‘जय भीम’ प्रकाश राज ने बुजुर्ग आदमी को हिंदी बोलने पर जड़ा तमाचा… वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल…

बीते मंगलवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म ‘जय भीम’ (Jai Bhim) को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में साउथ के जाने-माने कलाकार सूर्या ने लीड रोल अदा किया है। अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाने वाले प्रकाश राज ने भी जय भीम में अहम रोल निभाया है।
ये फिल्म कुल 5 भाषाओं में रिलीज हुई है। रिलीज होने के कुछ देर बाद ये फिल्म अब विवादों से घिरी हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म से सामने आया प्रकाश राज का एक वीडियो क्लिक जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के चलते अब जय भीम पर संकट के बादल छा गए हैं।
क्या है मामला?
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि प्रकाश राज के किरदार को हिंदी भाषा से सख्त नफरत है। वीडियो में एक बुजुर्ग आदमी हिंदी में बात करता हुआ नजर आ रहा है और उसकी हिंदी सुनते ही प्रकाश राज भड़क जाते हैं।
अपना आपा खोकर प्रकाश राज उस बुजुर्ग आदमी को थप्पड़ भी जड़ देते हैं। थप्पड़ मारते हुए प्रकाश राज उस बुजुर्ग आदमी से साफ-साफ ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो सिर्फ तमिल में ही बात करे। इस वजह के चलते ये वीडियो क्लिक अब विवादों में छा गया है।
Prakash Raj with his propaganda in the movie ‘Jay Bhim’ where he slaps a person who speaks in Hindi. pic.twitter.com/1SwPVssbK7
— Amit Kumar (@AMIT_GUJJU) November 2, 2021