Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

बिजलीघर में भीषण आग… दमकल की कई गाड़ियां मौके पर…

Uttar Pradesh: गौतम बुद्ध नगर के NPCL बिजलीघर में बुधवार की सुबह बहुत भीषण आग लग गई है. आग को काबू में लाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं. यह भीषण आग नॉलेजपार्क थाना क्षेत्र सेक्टर 148 के बिजली घर के सब-स्टेशन में लगी है.



आग कई ट्रांसफॉर्मरों को चपेट में ले चुकी है. आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल से सामने आए फुटेज में देखा जा सकता है कि आग धू-धूकर जल रही है और आस-पास काला धुआं फैला हुआ है.

Back to top button
close