Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर कमिश्नर से फोन पर बारिश की स्थिति की ली जानकारी…अधिकारियों को सर्तक रहने कहा…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर कमिश्नर से दूरभाष पर वर्षा की स्थिति की जानकारी ली और एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए।

बस्तर कमिश्नर अमृत लाल खलखो ने मुख्यमंत्री को बताया कि बस्तर में लगातार बारिश हो रही है। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। बचाव और राहत कार्य के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है।



मुख्यमंत्री ने मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी पर सभी कमिश्नरों और कलेक्टरों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल भराव वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जाए। बाढ़ या जल भराव की स्थिति बनने पर राहत और बचाव के लिए तत्काल कदम उठाएं जाए।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि निचली बस्तियों में और जलमग्न होने वाले इलाकों में आपदा प्रबंधन दस्ते मुस्तैद रखे जाए। इन इलाकों के निवासियों के लिए पहले वैकल्पिक स्थानों का चिन्हांकन कर लिया जाए। 
WP-GROUP

आवश्यकता पडऩे पर इन इलाकों के निवासियों के ठहरने, भोजन, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा तथा अन्य आवश्यक इंतजाम किए जाएं। निचले इलाकों में पानी का भराव होने पर पानी की निकासी, जल शुद्धिकरण आदि आवश्यक कदम उठाएं जाए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि बारिश से जान-माल की क्षति होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्रकरण तैयार कर त्वरित रूप से सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। बस्तर संभाग में आई बाढ़ की हालत को देखते हुए रायपुर से एसडीआरएफ की 2 टीम बचाव उपकरण मोटर बोट व 25 जवान सहित बीती रात को रवाना हो गए हैं।

यह भी देखें : 

शराब बंदी पर बोले मंत्री कवासी लखमा…भाजपा घबरा गई है…कमेटी में अपने विधायकों का नाम नहीं दे पा रही है…

Back to top button