क्राइमछत्तीसगढ़रायपुरस्लाइडर

छुट्टी में घर आये CRPF जवान को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर… घायल…

महासमुंद : महासमुंद जिले के रहने वाला एक सीआरपीएफ जवान सड़क दुर्घटना में घायल हो गया।

घायल जवान शैलेन्द्र साव दुर्घटना के बाद खेत में पडा हुआ था, जिसे खेत से निकालकर दिखा गया तो उसका बांया पैर टूट गया था, जो दर्द से कराह रहा था, जिसे ईलाज के लिए जगदीशपुर अस्पताल ले जाया गया।

प्रत्यक्ष दर्शी माधव ने बताया कि शैलेन्द्र साव का बरोली रोड में एक्सीडेंट हो गया है। जो छुट्टी में घर आया है। इलाज के बाद सीआरपीएफ जवान ने बताया कि रात्रि 10.00 बजे खाना खाकर बरोली रोड की ओर टहलने गया था।

टहलते हुए वापस गांव की ओर आ रहा था कि पीछे से आ रही एक तेजरफ्तार चारपहिया वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया।

जवान ने बताया, दुर्घटना से मेरे बांए पैर और सिर में चोंट आई है। सीआरपीएफ जवान को जगदीशपुर अस्पताल से रेफर कर रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Back to top button
close