Petrol- Diesel price today: कीमतों का बढ़ना जारी, जानिए आज कितना बढ़कर कितने रुपए लीटर हुआ पेट्रोल » द खबरीलाल                  
देश -विदेश व्यापार स्लाइडर

Petrol- Diesel price today: कीमतों का बढ़ना जारी, जानिए आज कितना बढ़कर कितने रुपए लीटर हुआ पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल की तूफानी पारी जारी है. आज सोमवार यानी नवंबर महीने के पहले दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए. IOCL के आज सुबह जारी रेट लिस्ट के मुताबिक पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हो गया. राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 109.69 रुपए का मिल रहा है. वहीं, डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है. पिछले कई दिनों से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

अक्टूबर में पेट्रोल 7.45 रुपए महंगा हुआ
अक्टूबर महीने में 25 दिन से ज्यादा पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. हर रोज 30 और 35 पैसे करके बीते महीने पेट्रोल 7.45 रुपए महंगा हो गया, जबकि डीजल 7.90 रुपए बढ़ गया. 1 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 101.89 रुपए प्रति लीटर था जबकि डीजल के भाव 90.17 रुपए प्रति लीटर चल रहे थे. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों की वजह से हर रोज देश में फ्यूल प्राइज बढ़ रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान है कि अभी क्रूड ऑयल और महंगा हो सकता है.

उत्पाद शुल्क से सरकार की कमाई 33% बढ़ी
पेट्रोल डीजल (petrol-diesel) की रिकॉर्ड हाई कीमतों से एक तरफ जहां आम आदमी की जेब पर लोड बढ़ता ही जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ, सरकार को बढ़ती कीमतों से जबरदस्त फायदा हो रहा है. पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़ा है. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. यदि कोविड-पूर्व के आंकड़ों से तुलना की जाए, तो पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह में 79 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई है.

वित्त मंत्रालय में लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले छह माह में पेट्रोलियम उत्पादों पर सरकार का उत्पाद शुल्क संग्रह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़कर 1.71 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल की समान अवधि में यह 1.28 लाख करोड़ रुपये रहा था.

2019 की तुलना में 79 प्रतिशत अधिक
यह अप्रैल-सितंबर, 2019 के 95,930 करोड़ रुपये के आंकड़े से 79 प्रतिशत अधिक है. पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में पेट्रोलियम उत्पादों से सरकार का उत्पाद शुल्क संग्रह 3.89 लाख करोड़ रुपये रहा था. 2019-20 में यह 2.39 लाख करोड़ रुपये था.

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.