अन्यस्लाइडर

31 अक्टूबर 2021: किन राशियों के लिए शुभ महीने का आखिरी दिन? जानें मेष से मीन तक का हाल

मेष- वाणिज्यिक दूरदर्शिता रखेंगे. करियर कारोबार में अपेक्षित परिणाम पाएंगे. कामकाज में गति आएगी. आय अच्छी रहेगी. प्रतिस्पर्धा में बेहतर करेंगे.

वृष- कार्य व्यापार में अनुकूलता रहेगी. आर्थिक मामले पक्ष में रहेगे. सक्रियता से कार्य करेंगे. विरोधियों पर अंकुश रखेंगे. सुविधाएं बढ़ेंगी.

मिथुन- कार्य व्यापार का विस्तार होगा. सभी सहयोग करेंगे. कार्यगति बेहतर रहेगी. कारोबारी मामले बनेंगे. यात्रा संभव है. लाभ संवरेगा. तेजी रखेंगे.

कर्क- कामकाज में अनुकूलता बनी रहेगी. सफलता उत्साहित रखेगी. संग्रह बढ़ेगा. आर्थिक मामले गति लेंगे. पेशेवर संबंध संवरेंगे. बड़ा सोचेंगे.

सिंह- नए ढंग से कार्य करेंगे. लाभ बेहतर होगा. कामकाजी कोशिशों में गति आएगी. प्रबंधन प्रशासन सहायक होगा. आर्थिक सफलताएं बनेंगी. तेजी रखें.

कन्या- खर्च एवं निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. दूर देश के मामलों में गति आएगी. योजनाएं पर अमल बढ़ाएंगे. अनुशासन रखें. यात्रा संभव है. रुटीन संवारें. बजट से चलें.

तुला- लार्भाजन बेहतर होगा. कारोबार में मौके बढ़ेंगे. आर्थिक मामलों में अनुकूलता बढेगी. योजनाओं में सफल होंगे. विपक्ष शांत रहेगा. चर्चाएं सफल होंगी.

वृश्चिक- व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे. लाभ बढ़त पर रहेगा. कारोबार संवरेगा. फोकस बनाए रखेंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. सम्मान बढ़ेगा. पद वृद्धि होगी.

धनु- लंबित कार्य सधेंगे. योजनाओं को गति मिलेगी. व्यापार में बेहतर बने रहेंगे. बात मजबूती से रखेंगे. ठोस निर्णय लेंगे. चर्चा संभव है. लाभ संवरेगा.

मकर- आर्थिक पक्ष बेहतर रहेगा. प्रलोभन में आने से बचें. कामकाजी मामलों में बनी रहेगी. यात्रा में सतर्कता बरतें. पेशेवरता बढ़ाएं. बजट रखें.

कुंभ- साझा मामले बनेंगे. पेशेवरता रह़ेगी. सभी की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. महत्वपूर्ण प्रयासों को बनाए रखेंगे. आय अच्छी रहेगी. डिले से बचें.

मीन- आर्थिक लाभ पूर्ववत बना रहेगा. सतर्कता और बचाव रखेंगे. विभिन्न कार्यों को समय से पूरा करें. पेशेवर सहयोगी होंगे. अवसर का इंतजार करें.

Back to top button
close