
रायपुर: कांग्रेस के स्टूडेंट यूनियन NSUI के नेताओं के बीच जमकर लातघूसे चलने की खबर सामने आई है. खबर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय से आई है जहा NSUI नेताओं के बीच जमकर लातघूसे चले और दोनों गुट ने नेताओं के बिच जमकर गालीगलौच हुई। सबसे हैरानी की बात ये की ये पूरा मसला छात्र नेताओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने ही हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन पहुंचे थे। नीरज यहाँ छत्तीसगढ़ NSUI के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ छात्र संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
जिसमें वे इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर एनएसयूआई द्वारा चलाये जाने वाले “लीड लाइक इंदिरा गांधी जी” नामक वुमन लीडरशिप प्रोग्राम के विषय में भी सभी से चर्चा भी की।
इस चर्चा के बाद बारी आई थी पत्रकार वार्ता की। इसी दौरान ही एनएसयूआई के दो गुट के नेताओं के बीच विवाद हुआ और मामला हाथापाई तक पंहुचा।इससे पहले की मामलें को सम्हाला जाता दोनों तरफ से छात्र नेताओं ने एक दूर पर जमकर लातघूसे चलाए साथ ही जमकर गाली गलौच भी की। इस घटना का वीडियों अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालाँकि कुछ देर बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।