देश -विदेशस्लाइडर

सावधानी हटी दुर्घटना घटी… मैनहोल पर रखकर पटाखे जलाने के दौरान हुआ भयानक हादसा… उठने लगी आग की लपटें… देखे वीडियो…

सूरत: सूरत के योगी चौक इलाके की तुलसी दर्शन सोसायटी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, यहां कुछ बच्चों ने गटर के ऊपर रखकर पटाखे फोड़ रहे थे कि तभी अचानक से पटाखे में आग लगाने के दौरान गटर से निकल रही गैस न आग पकड़ ली।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि आग से कैसे बच्चों ने भागकर अपनी जाच बचाई। गटर से आग की लपटें काफी देर तक निकलती रहीं। लोग बहुत देर तक गटर में लगी आग पर पानी डालते रहे काफी देर बाद आग बुझाई जा सकी।

Back to top button