देश -विदेश
हेलीकॉप्टर रोकेगा नकल, परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने को लेकर सरकार सख्त कदम उठा रही ह। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है वहीं अब डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने नकल रोकने के लिए खुद निगरानी रखने का फैसला लिया है। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान डिप्टी सीएम हेलीकॉप्टर से फ्लाइंग स्क्वायड के साथ परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी के निर्देशों के बाद प्रदेश में नकल विहीन परीक्षाएं कराने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कमान आपने हाथ में ले लिया है। इस बार बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसी के मददेनजर पहली बार खुद डिप्टी सीएम परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए औचक निरीक्षण करेंगे।