देश -विदेशस्लाइडर

यात्रियों से भरी बस के साथ हुआ दर्दनाक हादसा… 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी…

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. सीधी से सतना जा रही परिहार की बस 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी.

बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 7 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है.अन्य घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जा रहा है.

मौके पर रीवा और सीधी का पुलिस बल तैनात है. बताया जा रहा है कि तेज गति के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है.

स्पीड ज्यादा होने के कारण बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हालांकि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई है. फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है.

Back to top button
close