छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: इलाज के लिए लाया गया केन्द्रीय जेल का कैदी अम्बेडकर अस्पताल से हुआ फरार…

राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल से एक कैदी फरार हो गया है। कैदी को केन्द्रीय जेल से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां से वह हथकड़ी समेत फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बेडकर अस्पताल (मेकाहारा) से आरोपी गुरुमुख सिंह उर्फ बिल्ला अस्पताल के केजुअल्टी वार्ड से हथकड़ी समेत फ़रार हुआ है। चोरी के ट्रकों को कटवाने के अपराध में पिछले 11 साल से जेल में बंद था।

आरोपी तिल्दा नेवरा थाना इलाके से गिरफ्तार हुआ था। पुणे नासिक निवासी कैदी को रायपुर सेंट्रल जेल से इलाज के लिए अम्बेडकर अस्पताल लाया गया था। जानकारी के मुताबिक फरार कैदी का इलाज जेल प्रहरी संतोष साहू की निगरानी में चल रहा था।

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अम्बेडकर अस्पताल की सुरक्षा पर एकबार फिर सवालिया निशान उठे हैं। मौदहापारा थाना में मामला दर्ज कर पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी है।

Back to top button
close