देश -विदेशवायरल

ट्रैफिक पुलिस ने साइकिल सवार का काटा चालान, कहा ओवर स्पीड , हेलमेट भी नहीं है….

ट्रैफिक पुलिस ने एक साइकिल सवार का चालान काट कर उसे थमा दिया। यह काम किया है केरल ट्रेफिक पुलिस ने। यूपी के रहने वाले कासिम केरल में काम करता है। वह कासरगोड जिले में कुम्बाला हाईवे से जा रहा था कि तभी पुलिस ने उसे रोक लिया और तेज साइकिल चलाने और हेलमेट नहीं पहनने के चलते उसका चालान काट दिया। पुलिस ने कासिम का पहले 2 हजार का चालान काटा।



इस पर कासिम ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि वो तो रोज 400 रुपए कमाता है तो इतने का चालान कैसे भर सकता है। इस पर पुलिस ने उसका चालान कम करके 5 सौ रुपए कर दिया। चालान काटने के बाद पुलिस ने कासिम को रसीद भी दी, जिस पर वाहन का नंबर भी डाला।

जो नंबर पुलिस ने रसीद में लिखा वो किसी महिला के स्कूटर का नंबर था। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद डिस्ट्रिक्ट पुलिस चीफ ने इस मामले की जांच करवाई तो एसआई दोषी पाया गया।

यह भी देखे : BMW खरीदने एक ट्रक में सिक्के लेकर शो-रुम पहुंचा शख्स, गिनने के लिए बैंक से बुलाने पड़े कर्मचारी 

Back to top button
close