ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

क्रिकेटर शमी को पता ही नहीं था, हसीन जहां पहले से ही…

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपने पारिवारिक रिश्तों के कारण इन दिनों सुर्खियों में है। उनकी पत्नी हसीन जहां ने शमी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों पर अब शमी ने खुलकर जवाब दिया है। शमी ने बताया कि हसीन जहां ने उनसे उनकी पहली शादी और बच्चों की बात छुपाई थी। उन्हें इसके बारे में बाद में पता लगना शुरू हुआ। एक टीवी इंटरव्यू में शमी ने बताया कि पहले हसीन जहां ने बताया था कि यह उनकी बहन (कजिऩ) की बेटियां हैं, यहां तक की उनके दोस्तों-परिवार को भी यही जानकारी थी.

शमी ने कहा कि इसके बावजूद भी मैं लगातार उन्हें प्यार करता था, उनका सारा खर्चा उठाता था। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही हसीन जहां के पहली पति सैफुद्दीन खुद मीडिया के सामने आए थे. सैफुद्दीन ने बताया था कि 2002 में उनकी और हसीन जहां की शादी हुई थी, उनकी दो बेटियां भी थीं। दोनों की शादी 2010 तक चली थी, फिर तलाक हो गया।

यहाँ भी देखे – क्रिकेटर धोनी, हसीन के पिता ने कहा शमी अच्छा इंसान

Back to top button
close