छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सरस्वती सायकल योजना को छत्तीसगढ़ में फिर से शुरू करने की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की कन्याशक्ति ने किया पैदल मार्च… ए.डी.एम को सौप ज्ञापन…

कॉंग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वरा युपी में धोषणा की गई हैं की उनकी सरकार बनने पर यूपी की सभी कन्याओ को ई स्कूटी वितरण की जाएगी जबकि छत्तीसगढ़ में कॉंग्रेस की सरकार हैं छ. ग में सरस्वती सायकल योजना जो भाजपा सरकार द्वारा प्रारंभ किया था उसको खुद कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया और यूपी चुनाव में कांग्रेस की प्रियंका वाड्रा जी के द्वारा वहाँ झूठे वादे किए जा रहे है।


कलेक्टर के प्रतिनिधि ए.डी.एम को ज्ञापन शौपते हुए कांग्रेस सरकार से भारतीय जनता युवा मोर्चा की माँग है कि पहले जहाँ कांग्रेस की सरकार है वहाँ तो योजना चालू करें फिर झूठे वादे कही और करें ।जल्द से जल्द छ. ग में सरस्वती सायकल योजना प्रारंभ किया जाए और जो वादा यूपी में किया जा रहा है छात्राओं से महिलाओं से उसे पहले छ. ग में कर के कांग्रेस दिखाय अन्यथा भाजयुमो इसके लिए निरंतर आंदोलन के लिए अग्रसर होगी।
इस प्रदर्शन में भाजयुमो रायपुर जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता,रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष संचित तिवारी,भाजपा रायपुर जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल,भाजयुमो प्रदेश मंत्री अमित मैसेरी ,विपिन साहू,जिला महामंत्री राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ऋतु महिलांगे,जिला कन्याशक्ति संयोजिका दीपा वर्मा,अंकित देवांगन, स्वाति वर्मा,तुषार चोपड़ा, नरेश पिल्ले, भारत कुंडे, आरती तिवारी,अनु कवर, रत्ना सुननी, शिवानी हरपाल, संगीत पश्वान, गायत्री,पायल सोनी,मयूर पटेल,योगी साहू, विकास मित्तल,आकाश शर्मा, बिट्टू शर्मा, वसु शर्मा, 100 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button
close