छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने के झांसा देकर मंत्रालय के कर्मचारी ने ठगे लाखों रुपए…

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के राखी थाने में सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है।

पुलिस ने आरोपित सतीश ठावरे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राखी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपित मंत्रालय में कर्मचारी है। इसकी जांच की जा रही है।

राखी थाने में उत्तम कुमार करकाम ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि सतीश ठावरे ने मंत्रालय में बड़े अधिकारियों से पहचान का झांसा देकर धोखाधड़ी की है। वर्ष 2018 मे सतीश ठावरे ने कम्प्यूटर आपरेटर, पटवारी और जेल पहरी के पद पर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर कुल चार लाख 46 हजार रुपये की ले लिए।

प्रार्थी ने बताया कि सतीश से उसकी पहचान के मित्र छोटू राम यादव ने करवाई।सतीश ने अपनी ऊंची पहुंच बताकर प्रार्थी को झांसे में लिया और कहा अभी कम्प्यूटर आपरेटर, पटवारी और जेल पहरी का पद रिक्त हैं। जिस पर उत्तम ने अपनी पत्नी के लिए कम्प्यूटर आपरेटर की नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख 50 हजार रुपये दे दिए।

इसके बाद उत्तम के परिचीत बलवंत साहू के माध्यम से विश्राम साहू से पटवारी पद के लिए लगभग दो लाख रूपये और उत्तम को जेल पहरी पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये ले लिए।

जब नौकरी नहीं लगी तो प्रार्थी ने पैसे मांगने शुरू किए। सतीश बहाने बनाता रहा। आखिर में जब प्रार्थी को धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ तो इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई।

Back to top button