छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने एक मालगाड़ी के इंजन को किया आग के हवाले…

दंतेवाड़ा: जिले के भांसी थाना क्षेत्र अंर्तगत भांसी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की रात 09 बजे किरंदुल-विशाखापट्टनम केके रेल लाइन पर डेढ़ सौ से अधिक की संख्या में पहुंचे नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी एवं भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सशस्त्र नक्सलियों ने एक मालगाड़ी के इंजन को आग के हवाले कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (एनएमडीसी) के बचेली खदान से ट्रेन नंबर- केएमआइ्रएसएल- 2/जी9 एमयू लोको नंबर -33400/41553 में लौह अयस्क लेकर कोरापुट के लोको पायल एके पटेल व असिस्टेंट लोको पायल आरके कुमार निकले थे।

दंतेवाड़ा जिले के भांसी रेलवे स्टेशन के पास लगभग 150 से ज्यादा नक्सली रेलवे ट्रैक पर दिखाई दिए। नक्सलियों ने ट्रैक पर बैनर लगा रखे थे, चालक ने किसी आशंका में मालगाड़ी को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका। जैसे ही मालगाड़ी रुकी नक्सलियों ने दोनों पायलट को बंधक बना लिया। उनसे वॉकी-टॉकी समेत मोबाइल जब्त कर लिया। इसके बाद नक्सलियों ने लोको (इंजन) में आग लगा दी और जंगल की तरफ चले गए।

नक्सलियों ने जिस क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया है, वहां नक्सली कई बार ट्रेन को डिरेल्ड कर चुके हैं। मंगलवार की रात बड़ी संख्या में पहुंचे हथियारबंद नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम देकर पर्चे भी छोड़े हैं। नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी व भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चे में नया भारत के नाम से देश के किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, महिलाओं व मुसलमानों को विनाश करने का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने 23-24 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान भी किया है।

Back to top button
close