देश -विदेशवायरलस्लाइडर

IND VS PAKISTAN : पाकिस्तानी लड़की बोली – टीम हारी तो टीवी नहीं तोड़ेंगे, अब्बू मारेंगे… देखें वायरल VIDEO…

टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK T20 World Cup) के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान में लोग मैच के नतीजे पर बहस कर रहे हैं.

ऐसे में पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने लाहौर की सड़कों पर लोगों से जब पूछा कि भारत-पाकिस्तान में से कौन जीतेगा तो बड़े ही फनी जवाब सुनने को मिले. ज्यादातर जवाब में पाकिस्तानी लोगों में टीम की जीत को लेकर आत्मविश्वास नहीं दिखा.

सवाल पर मिले फनी जवाब
जब एक लड़के से पूछा गया कि आप हारने के बाद टीवी तो नहीं तोड़ देंगे, इस पर उसने कहा कि हम मैच को दिल पर नहीं लेते, क्योंकि टीवी महंगे आते हैं, अब्बू घर से निकाल देंगे.

वहीं, एक लड़की ने कहा कि भारत से हमारी टीम टी-20 वर्ल्ड कप क्या, वनडे तक में भी नहीं जीत पाई है. इसी तरह कई जवाबों में पाकिस्तानी अवाम पाकिस्तान की जीत को लेकर ज्यादा कॉन्फिडेंट नहीं दिखा.

Back to top button
close