Breaking NewsVIDEOछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगवायरलसियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खत्म नहीं हो रहा अंतर्कलह… ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के बारे में चर्चा करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के साथ मारपीट… BJP ने कैसा तंज, कहा- ‘दिखा कांग्रेसी संस्कार’… देखें VIDEO

जशपुर: छत्तीसग कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. प्रदेश सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाका के सामने रविवार को जशपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य पवन अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की की.

ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के बारे में चर्चा करने पर धक्का-मुक्की की गई. संसदीय सचिव यूडी मिंज के समर्थकों ने धक्का-मुक्की की. कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ.

पवन अग्रवाल टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाये जाने की स्थिति के बारे में चर्चा कर रहे थे. अग्रवाल टी एस सिंहदेव के कट्टर समर्थक माने जाते हैं.
इधर, जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामे के मामले में पत्थलगांव में अग्रवाल महासभा ने अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इफ्तिखार हसन का पुतला दहन किया.

उन्होंने इफ्तिखार हसन के खिलाफ की कार्रवाई की मांग की. अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इफ्तिखान ने मंच पर पवन अग्रवाल से धक्का-मुक्की की थी.

Back to top button
close