छत्तीसगढ़

भिलाई में डेंगू: एक और बच्चे की मौत

भिलाई। भिलाई में डेंगू से मौत का सिलसिला जारी है। शनिवार को एक और बच्चे की मौत हो गई। आठ साल के रुद्र यादव का इलाज स्पर्श अस्पताल में चल रहा था। ये बच्चा संतोषी पारा, केम्प-2 का रहने वाला था। शहर में अब तक 11 की जान डेंगू के कारण हो चुकी है।

300 से ज्यादा के इससे पीडि़त होने की आशंका है। डेंगू की वजह से राज्य शासन ने सीएचएमओ सुभाष पांडेय को हटा दिया है। उनकी जगह गंभीर सिंह ठाकुर को पदभार सौंपा गया है।

यह भी देखे –  डेंगू का बढ़ता कहर, दुर्ग CHMO को हटाया गया

Back to top button